माँ काली शक्तिपीठ ट्रस्ट
धर्मनगरी पकड़ी , वैना- बलिया ।
ट्रस्ट के उद्देश्य –
- यह ट्रस्ट चैरिटेबल लोकोपकारी ट्रस्ट होगा । जो शिक्षा, चिकित्सा, कौशल विकास, सदज्ञान प्रचार- प्रसार, कुरीतियों के उन्मूलन, सामाजिक प्रेम, सदभाव, समरसता के लिये कार्य करेगा ।
- यह ट्रस्ट माँ काली मंदिर परिसर एवं यहाँ अवस्थित सभी मंदिरों की स्वच्छता, निर्विघ्न रूप से नियमित पूजा राग भोग का प्रबंध करेगा ।
- यह ट्रस्ट साधु संतों की सेवा औरग रीब दुखिया लोगों की सेवा सहायता करेगा ।
- यह ट्रस्ट वृक्षारोपण, भारतीय जड़ी – बूटियों उनके औषध गुणों की खोज करेगा । औषधीय पौधों को लगाने बचाने तथा विलुप्ति की कगार पर खड़े पौधों का संरक्षण संवर्धन करेगा । जनसामान्य को इसके बारे में जानकारी देगा ।
- यह ट्रस्ट जड़ी बूटियों से औषधियों का निर्माण योग्य जानकार लोगों के माध्यम से करायेगा और उनकी खरीद बिक्री भी करेगा ।
- इसके लिये औषधि प्रयोगशाला, औषधि निर्माण ईकाई आदि की स्थापना और प्रबंधन करेगा ।
- यह ट्रस्ट मंदिरों, धर्मशालाओं, वृद्धाश्रमों, भेजषौद्यान , विद्यालयों, फार्मेसी, चिकित्सालय आदि का निर्माण करायेगा ।
- यह ट्रस्ट युवाओं को स्वरोजगार हेतु शासकीय, गैर शासकीय स्तर से सहयोग प्राप्त कर उन्हें विभिन्न शिल्पकलाओं के प्रशिक्षण का प्रबंध करेगा ।
- यह ट्रस्ट युवाओं, महिलाओं को उनकी रुचि, प्रतिभा और गुण के आधार पर प्रशिक्षित कर स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहन प्रदान करेगा ।
- यह ट्रस्ट समाज में व्याप्त धर्म, जाति, लिंग के भेदभाव को मिटाने के लिये कार्य करेगा ।
- यह ट्रस्ट किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों, खेती ,बागवानी, पशुपालन की आधुनिक तकनीक, जैविक खेती, करने हेतु प्रशिक्षण प्रोप्तसाहन प्रदान करेगा ।
- यह ट्रस्ट स्वच्छता, शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, आँगनबाड़ी, चिकित्सा , सामूहिक विवाह, मजदूर कल्याण आदि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को प्रचारित प्रसारित करने उन्हें लाभार्थियों तक पहुँचाने में सक्रिय सहभागिता करेगा ।
- यह ट्रस्ट अपने इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिये कार्यकर्ता रखेगा ।
मुख्यालय / प्रधान कार्यालय-
माँ काली मंदिर धर्म नगरी पकड़ी वैना बलिया उत्तरप्रदेश
ट्रस्टीगण –
01- श्री रामबदन राम ( भगत जी ) पुत्र श्री बालचन्द्र राम , ग्राम पकड़ी, वैना बलिया । संस्थापक एवं मुख्य ट्रस्टी ।
02- प्रमिला देवी पत्नी श्री राम बदन राम ग्राम पकड़ी फेफना बलिया । ट्रस्टी
ऑनलाईन मन्दिर पर दान दे:-
मां काली शक्ति पीठ ट्रस्ट धर्मनगरी पकड़ी वैना बलिया
A/c- 38554806462
IFSC :- SBIN0000017
Bank : SBI (State Bank of India)